अमरावतीमुख्य समाचार

वाहन में ठुसकर तस्करी करते 15 गौवंश को जीवनदान

नागपुरी गेट पुलिस ने 15.45 लाख का माल किया बरामद

* बिस्मिला नगर के खाली प्लॉट पर मारा छापा
अमरावती/ दि.8 – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के बिस्मिला नगर परिसर से गौवंश की तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस के दल ने तस्करी किये जा रहे वाहन का पिछा किया. यह देखकर वाहन चालक वाहन छोडकर भाग गया. पुलिस ने पिकअप वाहन में बुरी तरह ठूसे गए 15 गौवंश को आजाद कर जीवनदान दिया. पुलिस ने वाहन समेत 5 लाख 45 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता पायी है. गौवंश की तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
नागपुरी गेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को तडके उक्त जानकारी मिली कि, इमाम नगर रेलवे पटरी के पास पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 06/बीजी- 4178 में गौवंश की तस्करी की जा रही है. इसके आधार पर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. इस दौरान वहीं वाहन वहां पहुंचा. पुलिस ने वाहन का पीछा किया, यह देखकर पिकअप वाहन चालक वाहन छोडकर वहां से भाग खडा हुआ. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तब उस वाहन में 2 बछिया, 2 गाय, 11 गोरे, ऐसे 15 गौवंश जाति के मवेशी बुरी तरह से ठूसे हुए थे. पुलिस ने 1 लाख 45 हजार रुपए कीमत के मवेशियों को आजाद कर जीवनदान दिया. साथ ही 4 रुपए कीमत का वाहन ऐसे कुल 5 लाख 45 हजार रुपए का माल बरामद कर गौवंश की तस्करी करने वाले फरार आरोपी के खिलाफ दफा 11 (घ)(ड)(च) प्राणियों पर अत्याचार अधिनियम की धारा 5 (अ)(1), 5 (ब) महाराष्ट्र प्राणी अधिनियम (सुधारित) की धारा 1995 की सहधारा 83, 177, मोटर वाहन कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button