30 गांवों की 15 करोड 38 लाख की जलापूर्ति योजना को मंजूरी
नागरिको ने माना विधायक देवेन्द्र भुयार का आभार
वरूड-दि. 19 मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र भुयार अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास को लेकर एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है. उन्होंने हाल ही में जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत 15 करोड 38 लाख रूपये की निधि उपलब्ध करवाई जिससे तहसील अंतर्गत 30 गांवों में जलापूर्ति योजना चलाई जायेगी. इस योजना को प्रशासन द्बारा मंजूरी दी गई. जिसमें तहसील के नागरिको ने विधायक देवेन्द्र भुयार का आभार माना.
वरूड तहसील में पानी की समस्या भविष्य में निर्माण न हो. इसके लिए विधायक देवेन्द्र भुयार ने जनजीवन मिशन अंतर्गत तहसील के 30 गांव का प्रस्ताव शासन के समक्ष प्रस्तुत किया. जिसमें उनके प्रयास सफल रहे. 30 गांवों की जलापूर्ति योजना के कामों के लिए 15 करोड 38 लाख 70 हजार रूपये की निधि का प्रावधान शासन न द्बारा किया गया. जिसमें अब 30 गांवों के नागरिको को बडी राहत मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा पानी की किल्लत रहने से निर्वाचन क्षेत्रों की महिलाओं ने कायमस्वरूपी उपाययोजना किए जाने की मांग की थी. विधायक भुयार द्बारा प्रयास किए जाने पर आखिरकार तहसील के 30 गांवों में पानी की समस्या हल हुई.