अमरावती

विधायक राजकुमार पटेल के प्रयास से 15 करोड की निधि मंजूर

इंतजार खत्म : दमकल विभाग को मिलेंगे वाहन

* तेजी से होगा धारणी क्षेत्र का विकास
धारणी/ दि.1 – मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधायक राजकुमार पटेल ने प्रयासों से विकास की एक्सप्रेस दौडने लगी है. इसी श्रृंखला में फिर विधायक पटेल ने प्रयास कर धारणी नगर पंचायत विकास के लिए 15 करोड रुपए की निधि मंजूर कराई. जिसके चलते शिघ्र ही बहुप्रतिक्षित दमकल विभाग के वाहन का इंतजार खत्म हुआ है.
हाल ही में विधायक राजकुमार पटेल प्रहार संगठना के साथ-साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हुए, तब से मेलघाट में विकास की गंगा बहने लगी है. विधायक पटेल लगातार निधि मंजूर कराने में सफलता हासिल की है. अब फिर धारणी नगर पंचायत विकास के लिए उन्होंने 15 करोड रुपए की निधि मंजूर कराई है. जिससे 90 लाख की लागत से धारणी शहर के दमकल विभाग में अग्नीशमन का वाहन लाया जाएगा. 3 करोड रुपए के निधि से धारणी के जिला परिषद हाईस्कूल की नई ईमारत का निर्माण कार्य किया जाएगा. 2 करोड की लागत से जिला परिषद कन्या स्कूल धारणी में बनाया जाएगा. धारणी में ही 50 लाख रुपए की कीमत से लाइब्ररी तैयार कर बच्चों की पढाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इससे धारणी क्षेत्र के बच्चे बाहर न जाते हुए वहीं पर पढाई कर आगे बढने के लिए एक नया रास्ता तैयार हुआ है. इसके अलावा व्यापारी क्षेत्र का ध्यान रखते हुए विकास की निधि में से 1 करोड की निधि से धारणी शहर में व्यापारिक कॉम्प्लेक्स तैयार कर व्यापार पर जोर देने का प्रयास भी विधायक राजकुमार पटेल ने किया है. विधायक राजकुमार पटेल के प्रयासों पर मेलघाट के धारणीवासियों ने उनका आभार मानते हुए उनका धन्यवाद अदा किया.

Related Articles

Back to top button