अमरावती/ दि.9– जिले में कामगारों को सेवा सुविधा देने के लिए 1 से 15 मई दौरान ई-श्रम कार्ड पंजीयन अभियान चलाया जाएगा. जिले के अधिक से अधिक कामगार इस अभियान का लाभ ले यह अपील राज्यमंत्री बच्चू कडू व्दारा की जा रही है. आज विश्राम भवन में बच्चू कडू की अध्यक्षता में ई-श्रम पोर्टल, कामगार पंजीयन को लेकर कामगार विभाग की जायजा बैठक ली गई. बैठक में जिला कामगार अधिकारी राहुल काले, जिला व्यवस्थापक सोमनाथ तवर, विशेष कार्य अधिकारी निलेश देठे, महावितरण के अभियंता दिलीप खांनदे आदि अधिकारी उपस्थित थे.
जिले में 1 से 15 मई दौरान ई-श्रम कार्ड पंजीयन अभियान का सुष्म नियोजन करने के निर्देश देते वक्त बच्चू कडू ने बताया कि, ई-श्रम कार्ड पंजीयन अभियान यह वर्षभर चलने वाली प्रक्रिया है. लेकिन इनमें से एक भी कामगार वंचित न रहे इसलिए 1 मई कामगार दिन से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. ई-श्रम कार्ड धारक कामगारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ व सामाजिक सुरक्षा देने का नियोजन सरकार का है.