अमरावती

अभियांत्रिकी के शिक्षकों के लिए 15 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण

विद्युत अभियांत्रिकी विभाग का उपक्रम

अमरावती/दि.1 – विद्यतु अभियांत्रिकी विभाग पी.आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट, सेंट व्हिन्सेंट पल्लोटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिेंग नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में अखिल अभियांत्रिकी शिक्षकों के लिए 15 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण गूगल मिट के माध्यम से लिया गया. 6 जून से 18 जून तक आयोजित इस प्रशिक्षण में अभियांत्रिकी के 105 शिक्षकों ने लाभ लिया.
6 जून की सुबह 11 बजे प्रशिक्षण शिबिर का उद्घाटन किया गया. डॉ. बी. सत्यनारायण, डॉ. पी.पी. बेडेकर, डॉ. कैलासचांद शर्मा समेत विभिन्न विषय तज्ञों ने शिक्षकों को मार्गदर्शन किया. 18 जून को इस ्रप्रशिक्षण शिबिर का समापन हुआ. समापनिय कार्यक्रम में आनंद भारपुरे, डॉ. गोडे, प्रो. डी.ए. शहाकार समेत विभिन्न मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम के यशस्वी नियोजन के लिए संस्था अध्यक्ष प्रविण पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे, प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले, उपप्राचार्य डॉ. जुहेर, विभाग प्रमुख डी.ए. शहाकार ने सभी का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button