अमरावती

जिले में १५ दिन का सख्त कफ्र्यू लगाया जाए

नागरिक सुरक्षा कृति समिति की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – जिले में १५ दिन का कडक कफ्र्यू लगाया जाए, ऐसी मांग नागरिक सुरक्षा कृति समिति द्बारा की गई. कृति समिति द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ रही है. जिससे अनेक परिवार प्रभावित हुए है. जिले में व ग्रामिण परिसर में हर रोज २०० से ज्यादा संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या ७०८७ तक पहुंच चुकी है. मरने वालों की संख्या १५३ है. केंद्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन उपाययोजना के तहत कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयत्न कर रहा है. कोरोना के रोकथाम के लिए मार्च महीने से संचारबंदी लगा दी गई थी. qकतु अब अनलॉक होने की वजह से नागरिक निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है. पहले पुलिस प्रशासन के डर से सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा था. किन्तु अब परिस्थिति नियंत्रण के बाहर होती दिखाई दे रही है. उसी प्रकार कोविड-१९ के उपचार के लिए निजी अस्पतालों पर नियंत्रण नहीं है. कोरोना ग्रस्त मरीजों से मनमाना शु्नल वसूला जा रहा है. प्रशासन इस पर भी पाबंदी लगाये. पुणा की तर्ज पर निजी अस्पताल और शासकीय अस्पतालों में सीसीटीवी की व्यवस्था की जाए और उसकी लिंक मरीज के परिजनों के साथ सलग्न करें, उसी प्रकार बीच बस्ती में बनाये गये कोरोना अस्पताल शहर से बाहर स्थानांतरीत करें. पिछले १० दिनों में महेश भवन, रंगोली पल यहा पर कोविड अस्पताल को अनुमति दी गई थी. मरीजों की वजह से परिसर में ज्यादा प्रमाण में कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जिसमें अब जिले में फिरसे १५ दिन का कडक कफ्र्यू लगाया जाए, ऐसी मांग नागरिक सुरक्षा कृति समिति द्बारा जिलाधिकारी से की गई. इस समय कृति समिति के पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, गजेंद्र तिलके, प्रविण डांगे, रश्मी नावंदर, समिर जवंजाल, प्रविण गीरी, रोशन कडू, अभिजित धर्माले, जितेंद्र भैसे, गणेश जाधव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button