अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – द विनर अकादमी व्दारा 15 दिवसीय नि:शुल्क पुलिसभर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 8 जुलाई से किया गया है. द विनर अकादमी अमरावती जिले में एक मात्र पुलिस व सेना भर्ती का प्रशिक्षण केंद्र है. द विनर अकादमी व्दारा हर साल जिले के जरुतमंद इच्छूक युवक-युवतियों के लिए पुलिस भर्ती प्रशिक्षण के लिए नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है. जिसमें अकादमी के प्रशिक्षक दौड, गोला फेंक, तलवारबाजी, जूडो, कराटे, वालीबॉल आदि खेलों का प्रशिक्षण देते है.
अकादमी व्दारा हर साल इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है. इस शिविर में अमरावती जिले के साथ-साथ बाहर से भी युवक-युवतियां सहभाग लेने के लिए बडी संख्या में आते है. इस अवसर पर दौड स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें अकादमी की ओर से 800 मीटर दौड में पहला स्थान प्राप्त करने वाले वैष्णवी नवाले और 1600 मीटर की दौड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आदर्श वर्णहाडे को पार्षद राजेश साहू के हस्ते सम्मानित किया गया.
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल व पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर अकादमी के संस्थापक कुशनाराव पोपलघाट, सचिव सुर्वणा पोपलघाट, निदेशक धीरज कुमार, उपनिदेशक अजिंक्य वाकोडे, पर्यवेक्षक सचिन चंदेल, उपपर्यवेक्षक उमेश कोहली, योग गुरु मनीष देशमुख, योग गुरु रंजीत देशमुख, वैभव निमकर, नितिन जाधव, सुनील गंगरी, रमेश भाई परदेसी, हसमुख भाई वजीर, सूरज आहूजा उपस्थित थे.