अमरावतीमहाराष्ट्र

15 दिवसीय गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला

नवचेतना मंडल द्बारा आयोजन

अमरावती/दि. 2– अंबा नगरी में नवरात्रि के अवसर पर देवी मां दुर्गा की पूजा और सम्मान में सभी लोग सामूहिक रूप से रास गरबा खेलते है. जिसे देखते हुए नवचेना मंडल की ओर से 15 दिन की गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में वस्तानी सर ने गरबा का प्रशिक्षण दिया.
नवचेतना मंडल की सखियों ने बडे ही उत्साह और आनंद के साथ इस कार्यशाला में शामिल होकर प्रशिक्षण का लाभ लिया. इस कार्यशाला में लगभग 25 से 55 वर्ष की आयु की महिलाओं ने सहभाग लिया. गरबा प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं में रचना सुदा, सोनाली जाखोटिया, राखी सोनी, सोनल चांडक, प्रतिभा काकानी, प्रतिभा अटल, निमिषा साबू, शीला भंसाली, चैताली राठी, पूनम टावर, राधा मंत्री, कविता तापडिया, सारिका लढ्ढा, सीमा गुल्हाने आदि का समावेश रहा. इस कार्यशाला को सफल बनाने अध्यक्ष रचना सुदा एवं सचिव कीर्ति चांडक, विजया सोनी एवं उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा.

 

Back to top button