अमरावती

१५ परिवारों ने लिया नेत्रदान का संकल्प

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे राज्य में नेत्रदान पखवाडे का आयोजन किया गया. इस दौरान अमरावती के १५ परिवारों ने आगे आकर नेत्रदान करने का संकल्प लिया. बता दें कि एक मृत व्यक्ति के आंखों से दो नेत्रहीन लोगों के अंधेरे जीवन में उजेला लाया जा सकता है. इसीलिए जिला सरकारी अस्पताल की ओर से प्रतिवर्ष २५ अगस्त से ८ सितंबर के बीच नेत्रदान पखवाडे का आयोजन किया जाता है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. शहर के कुछ जागरूक परिवारों ने स्वयं फोन कर नेत्रदान कराने का संकल्प लिया. जिसके बाद जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला नेत्र चिकित्सक डॉ.नम्रता सोनवने, डॉ. संतोषज्ञ भोंडवे, डॉ. कृणाल वानखडे, नेत्र चिकित्सा अधिकारी भरत गोयनका व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का आभार माना. केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य परिवार मंत्रालय की ओर से प्रतिवर्ष २५ अगस्त से ८ सितंबर तक नेत्रदान दिवस मनाया जाता है. नेत्रदान करने के लिए जागरूक नागरिक जिला सरकारी अस्पताल के नेत्रदान समुपदेशक निलेश ढेंगले, अमित शिंदे, संतोष गावंडे, स्वर्णा लांडगे से संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button