१५ परिवारों ने लिया नेत्रदान पखवाड़े में नेत्रदान का संकल्प
एक मृत व्यक्ति के आंखों से मिलती है दो नेत्रहिन लोगों को रोशनी
अमरावती/दि.१० – हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे राज्यभर में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया. इस दौरान अमरावती के १५ परिवारों आगे आकर नेत्रदान करने का संकल्प लिया. यहां बता दें कि एक मृत व्यक्ति की आंखों से दो नेत्रहिन लोगों के अंधेरे जीवन में उजियारा लाया जा सकता है. इसीलिए जिला सामान्य अस्पताल की ओर से प्रतिवर्ष २५ अगस्त से ८ सितंबर के बीच नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जाता है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि इस दौरान शहर के कुछ जागरूक परिवारों ने स्वयंम फोन कर नेत्रदान कराने का संकल्प लिया. जिसके बाद जिला शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला नेत्र चिकित्सक डॉ. नम्रता सोनवने, डॉ. संतोश्ज्ञ भोंडवे, डॉ. कुणाल वानखडे, नेत्र चिकित्सा अधिकारी भरत गोयनका, फडणवीस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का आभार माना. बता दें कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े की संकल्पना को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी(RAJIV GANDHI) ने कुछ साल पहले अमल में लायी थी. जिसके बाद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य परिवार मंत्रालय की ओर से प्रतिवर्ष २५ अगस्त से ८ सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान दिवस मनाया जाता है. नेत्रदान करने के लिए जागरूक नागरिक जिला सामान्य अस्पताल के नेत्रदान समुपदेशक नीलेश ढेंगले, अमित शिंदे, संतोष गावंडे, सुवर्णा लांडगे से संपर्क कर सकते है.