अमरावती/दि.14 – आगामी खरीफ सीझन को ध्यान में रखते हुए खाद, बीज व कीटनाशक जैसी कृषि निविष्ठा को लेकर प्राप्त होनेवाली शिकायतों की जांच-पडताल करने और इस संदर्भ में कार्रवाई करने हेतु जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी द्वारा 15 उडन दस्तों का गठन किया गया है. साथ ही अब खरीफ का सीझन शुरू होने में महज डेढ माह का समय रहने के चलते कृषि विभाग में कामकाज की गतिविधियां तेज हो गई है.
आगामी खरीफ सीझन को ध्यान में रखते हुए समूचे जिले में कृषि निविष्ठाओं की गुणवत्ता को लेकर पूरा ध्यान रखने का निर्देश सभी उडन दस्तों को दिया गया है. जिला स्तरीय पथक का नेतृत्व कृषि विकास अधिकारी गोपाल देशमुख द्वारा किया जायेगा. वहीं इस पथक में जिला गुणनियंत्रण निरीक्षक दादासाहब पवार को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही सदस्य के तौर पर उपविभागीय कृषि अधिकारी एल. जी. आडे, वजनमाप निरीक्षक ए. डी. थोटे का समावेश है. वहीं तहसीलस्तरीय पथकों में संबंधित तहसील के तहसील कृषि अधिकारी के नेतृत्व में कृषि अधिकारी व वजनमाप निरीक्षक को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.
शिकायत निवारण समिती भी गठित
प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु उपविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय स्तर पर अमरावती, मोर्शी व अचलपुर में समितियां गठित की गई है. जिनमें उपविभागीय कृषि अधिकारी की अध्यक्षता के तहत तहसील कृषि अधिकारी सहित कृषि विद्यापीठ, संशोधन केंद्र तथा महाबीज के प्रतिनिधियों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है.