अमरावती

छापे में पकडे गये 15 जुआरी

पुलिस ने साडेसोलह हजार का माल किया जब्त

पुलगांव/प्रतिनिधि दि.२७कोरोना का बढता प्रसार ध्यान में लेते हुए जिले में संचारबंदी लागू की गई है. किंतु इसी संचारबंदी के दौरान जिला प्रशासन के नियमों को बगल देकर जुआ शुरु रहने की जानकारी मिलते ही पुलगांव पुलिस ने चिंतामणी कॉलोनी के एक घर पर छापा मारकर 15 जुआरियों को हिरासत में लिया है. इन जुआरियों के पास से पुलिस ने नगद राशि समेत 16 हजार 640 रुपयों का माल जब्त किया है.
चिंतामणी कॉलोनी का निवासी अमोल काले यह कैटर्स व्यवसायी है. उसके घर में अवैध रुप से जुआ भरा जा रहा था. इस बाबत जानकारी पुलिस को मिली. खबर मिलते ही पुलिस ने अमोल काले के घर पर छापा मारा. उस समय बाबाराव रामदास बलविर, आकाश रामराव फुंडे, सचिन रमेश वरवाडे, अभिजित योगेंद्र दुबे, विशाल बबन इरपाचे, शेखर शिवलाल साखरगडे, अजय हरिश्चंद्र जाधव, प्रमोद जनार्दन आमले, चेतन रतनलाल साहू, विनोद सत्यनारायण दुबे, ओमशंकर बलकरण पांडे, तौसिफ खान बब्बू खान पठान, हितेंद्र यादवराव सावंत, अहमद रजा खान, जिमल खान मेहमुद खान आदि जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकडे गए. इन जुआरियों के पास से पुलिस ने 16 हजार 490 रुपए व अन्य साहित्य आदि माल जब्त किया है. इन सभी 15 जुआरियों को जमानत पर छोडा गया है.

Related Articles

Back to top button