अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चमकाने के नाम पर 15 ग्राम सोना लूटा

शहर में पुन: गिरोह सक्रिय

अमरावती/दि. 7 – सोने के आभूषण चमकाकर देने के नाम पर गृहणियों को लूटनेवाला गिरोह शहर में फिर एक बार एक्टीव हो जाने से खलबली मची है. मुदलियार नगर में एक गृहणी को दो उचक्को ने गहने चमकाकर देने के नाम पर उनकी 11 ग्राम सोने की चेन और चार ग्राम की बदामी अंगूठी लूट ली. फ्रेजरपुरा पुलिस ने 420, 406 के तहत अपराध दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में गृहणी ने बताया कि, वह घर के आंगन में बैठी थी. तब दो लोग आए, उन्होंने तांबे के बर्तन को पॉलिश कर देने की बात कही. घर से तांबे का गिलास और चांदी की पायल लाने पर उसे चमकाकर दिया. फिर बदमाशो ने गृहणी से सोने की अंगूठी और चेन भी पॉलिश कर देने का झांसा देकर ली और भाग गए. उपनिरीक्षक ज्योति देवकते आगे जांच कर रही है.

Back to top button