अमरावती

15 ग्राम सोने का मंगलसूत्र गायब

वडाली के भरत नगर की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – शहर के भरत नगर वडाली परिसर में रहने वाले युवक ने परिसर की ही एक महिला के घर में घुसकर आलमारी से 15 ग्राम सोने का मंगलसुत्र चुरा लिया. मिली जानकारी के अनुसार भरत नगर क्षेत्र में रहने वाले युवक मनोज गुडधे को शराब पीने की आदत है. वह हमेशा से ही पडौस में रहने वाली महिला के घर जाकर गेट को लात मारकर गालिगलौच करता है. बुधवार की दोपहर महिला अस्पताल में जांच कराने के लिए गई थी. वहां से लौटने के बाद महिला ने घर के पहले रुम में भारत गैस कंपनी की गैस सिलेंडर के हजार रुपए व घर के दूसरे कमरे की आलमारी में 15 ग्राम सोने का मंगलसूत्र रखा था. इस समय मनोज गुडधे घर में पहुंचा और वह 15 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चुराकर ले गया. जिसका मूल्य 30 हजार रुपए आका गया है. महिला की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने धारा 380 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button