अमरावती

पुनर्वास पीडितों को 15 लाख रुपए पैकेज दिया जाए

पिली ग्रामवासियों की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – चांदूर बाजार तहसील के पिली ग्रामवासियों ने 15 लाख रुपए का पैकेज का लाभ दिलवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि पिली ग्रामवासियों का पुनर्वास साल 2020 से 2021 के मध्यांतर में पूरा हुआ है. वहीं शेष पुनर्वास का कार्य अधुरी अवस्था में हैं. इसलिए 8 नवंबर 2012 के प्रस्ताव के अनुसार 15 लाख रुपए का पैकेज प्रत्येक परिवार को मंजूर किया गया है. जिसके तहत पैकेज का लाभ दिया जाए, भूमिहिन हो चुके केवल किसानों को केवल 10 लाख रुपए दिये गए है. जबकि प्रस्ताव के तहत भूमिहिन किसानों को जिले में उपलब्ध सरकारी जमीन में से एक-एक एकड जमीन देने की योजना थी. सरकार ने वह जमीन देना बंद कर दिया है. कुछ जगहों पर ई-क्लास जमीन है, वहां के मुल निवासी गावठान की वजह से विरोध करते हैं. पुनर्वास पिली गांव में स्मशान भूमि के लिए मंजूर किये गए जमीन का भी लोगों ने विरोध जताया है. जिसके चलते पिली ग्रामवासियों को अपने गांव में मरने वाले व्यक्तियों को दूसरी जगह ले जाना पड रहा है. पिली गांव में फिलहाल मलेरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है, लेकिन पीने के पानी में ब्लिचिंग पाउडर नहीं डाला जा रहा है. यहां पर रहने वाले कई लोग निजी अस्पताल में जाकर उपचार करा रहे है. सप्ताह में एक बार यहां पर सरकारी डॉक्टर अथवा नर्स को भेजा गया है. वहीं उनकी समस्या का निराकरण करने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button