अमरावती

राज्य में पांच महीनों में 15 लाख बिजली मीटर उपलब्ध

5 लाख से अधिक नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – पिछले डेढ सालों से कोरोना की पार्श्वभूमि पर बिजली मीटर की किल्लत निर्माण होने की वजह से नए बिजली कनेक्शन जोडने की गति धीमी हुई थी. किंतु अब महाविरतण कंपनी व्दारा पांच महीनों में सिंगल फेज व थ्री फेज के 15 लाख 76 हजार नए मीटर उपलब्ध करवाए गए है. जिसमें 5 लाख 18 हजार नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे.
पिछले साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से व अन्य कारणों की वजह से बिजली मीटर कम प्रमाण में उपलब्ध करवाए गए थे. नए कनेक्शन भी नहीं दिए जा रहे थे. राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत ने उस समय उच्चस्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बिजली मीटर की किल्लत दूर किए जाने व नए कनेक्शन जोडने के आदेश दिए थे.
महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंगल ने क्षेत्रिय कार्यालय को पूरे सालभर प्रचूर मात्रा में बिजली मीटर उपलब्ध करवाए जाने हेतु निविदा प्रक्रिया शुरु करने का निर्णय लिया. जिसके अंतर्गत पिछले मार्च महीने से सिंगल फेज के 18 लाख तथा थ्री फेज के 1 लाख 70 हजार नए बिजली मीटर दिए जाने के आदेश दिए गए. इस उपाय योजना के चलते कोरोना काल में जो बिजली मीटर की किल्लत निर्माण हुई थी अब वह पांच महीनों में खत्म हो चुकी है साथ ही नए कनेक्शन जोडे जाने के कामों में भी गति आयी है. मार्च 2021 से नए बिजली मीटर उपलब्ध होना शुरु हो चुके है.
अब तक सिंगल फेज के 15 लाख 66 हजार तथा थ्री फेज के 1 लाख 10 हजार नए मीटर मुख्यालय से क्षेत्रिय कार्यालयों को भिजवाए गए है. जिसमें पुणे प्रादेशिक कार्यालय को सिंगल फेज के 4 लाख 62 हजार, थ्री फेज के 39,103, कोकण विभाग में सिंगल फेज के 5 लाख 45 हजार तथा थ्री फेज के 37,787, नागपुर विभाग में सिंगल फेज के 2 लाख 95 हजार तथा थ्री फेज के 22,860 व औरंगाबाद प्रादेशिक कार्यालय को सिंगल फेज के 1 लाख 64 हजार तथा थ्री फेज के 10,250 नए मीटर भिजवाए गए है. संचालक संजय ताकसांडे भी सभी क्षेत्रिय कार्यालय को आवश्यकता अनुसार मीटर उपलब्ध करवाए जाने के लिए विशेष ध्यान दे रहे है. मीटर उपलब्ध करवाए जाने के पश्चात नए कनेक्शन दिए जाने की गति भी बढेगी. साल भर में महावितरण की ओर से 8 से 9 लाख नए कनेक्शन दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button