अमरावती
जश्न की रैली निकालने वाले 15 नामजद

अमरावती/दि.11 – नागपुरी गेट चौक पर जश्न की रैली निकालने वालों के खिलाफ पुलिस ने आदेश का उल्लंघन करने का अपराध दर्ज किया है. मोहम्मद शफी शेख मिया (51, नूर नगर), शेख अलीम शेख मिया (40, हैदरपुरा), कय्युम खां (41, रहमतनगर), शेख अलियास शेख रज्जाक (42, अलीम नगर), जहीर खां ख्वाजा खान (51, पठानचौक), शोहेब पहेलवान (हैदरपुरा) समेत करीब 15 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरु की है.