अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दूषित जलापूर्ति से 15 लोगों की तबीयत बिगड़ी

एक ही परिवार के 6 सदस्यों का समावेश

* उपजिला अस्पताल में उपचार जारी
* पानी में मिले पक्षियों के पंख, नागरिकों का आरोप
* मासोद ग्राम की घटना
चांदूर बाजार/दि.7-तहसील के मासोद ग्राम के 15 से अधिक लोगो का दूषित पानी पीने के कारण स्वास्थ बिगड़ने का आरोप मासोद ग्रामवासियों द्वारा लगाया गया है. आज सुबह स्थानीय उपजिला अस्पताल में 10 लोगों को भर्ती कराया गया जबकि 5 अन्य निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.
विशेष उल्लेखनीय है कि मरीजों में एक ही परिवार के 6 सदस्य का समावेश है. अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि, विगत कुछ दिनों से दूषित जलापूर्ति हो रही थी. लेकिन सोमवार सुबह पानी में पक्षियों के पंख दिखाई दिए. सभी मरीजों को कमजोरी महसूस होने लगी और उल्टियां होने की शिकायत लाहक हुई.
उपजिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में निखिल किटूकले (35), दत्ता किटूकले (32), कल्पना किटूकले (50), शीला किटूकले (50), प्रदीप किटूकले (45), मधुकर बोरवर (47), यशस्वी किटूकले (9), त्रिवेणी किटूकले (80), लता किटूकले (45) प्रवीण काकड (38), मधुकर बोरवार (49) का समावेश है. डॉक्टर्स ने बताया कि, सभी की तबीयत नियंत्रित है. जल्द ही उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.
बता दें कि, ग्राम में लगभग एक हजार के करीब ग्रामवासी रहते है, जिन्हें इसी पानी की टंकी से जलापूर्ति की जाती है, जलापूर्ति के लिए बोर के पानी का उपयोग किया जाता है.
तालुका व जिला आरोग्य की टीम तैनात
ग्राम में इतने लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर तेजी से फैली, जिसके बाद तालुका और जिला आरोग्य की टीम सुबह से ही मासोद में मौजूद है. नागरिकों कि स्वास्थ जांच लगातार जारी है. सौभाग्य से अनेकों नागरिक सुरक्षित मिल रहे है.
* पानी को जांच के लिए भेजा है
सुबह पानी की टंकी को जब साफ करवाया गया तो कोई वस्तु टंकी में नहीं मिली है. जिस टंकी से जलापूर्ति की जाती है उसके सैंपल जांच हेतु भेजे गए है. आरोग्य टीम लगातार स्वास्थ जांच कर रही है. समस्या होती है तो निराकरण के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी.
-रोहित बंड, ग्राम सचिव
ग्राम पंचायत, मासोद
मरीजों के ब्लड सैंपल लिए
उपचार के दौरान मरीजों के ब्लड और स्टूल सैंपल उपजिला अस्पताल में लिए गए है. जांच के बाद स्तिथि साफ होगी और मुख्य कारण पता चलने की संभावना रहेगी.

Back to top button