अमरावती

बडे व्यक्तियों को 15 व छोटे बच्चों के लिए 5 रुपए

ऑक्सीजन पार्क प्रवेश शुल्क में कटौती

  • डॉ.सुनील देशमुख की मांग को मिली सफलता

अमरावती/दि.18 – वन विभाग व्दारा ऑक्सीजन पार्क में प्रवेश के लिए बडे व्यक्तियों के लिए 30 रुपए व छोटे बच्चों के लिए 20 रुपए फी वसूल की जा रही थी. इस विषय पर विविध अखबारों के माध्यम से प्रकाश डाला गया. जिसके चलते इतने बडे पैमान पर प्रवेश फी रखने के कारण नागरिकों में रोष व्याप्त हुआ था. इस संदर्भ में डॉ.सुनील देशमुख ने भी इतनी मोठी रकम प्रवेश फी लेने के लिए विरोध किया था और फी लेना ही है तो वह कम से कम हो इस उद्देश्य से मांग कर जनभावना का आदर कर अब तो भी वन विभाग सुधरेगा क्या…? ऐसा सवाल डॉ.सुनील देशमुख ने किया था और संबंधित बडी शुल्क में तुरंत कटौती कर नागरिकों को राहत दिया जाए, ऐसी भी मांग की थी. इस मांग की दखल लेते हुए अब ऑक्सीजन पार्क में प्रवेश के लिए वनविभाग व्दारा प्रवेश फी बडे व्यक्तियों के लिए 15 रुपए व छोटे बच्चों के लिए 5 रुपए निश्चित की गई है.
डॉ.सुनील देशमुख मांग की थी कि ऑक्सीजन पार्क में प्रवेश करने वाले बडे व्यक्तियों को 15 रुपए व छोटे बच्चों के लिए 5 रुपए शुल्क लेना चाहिए. डॉ.देशमुख की इस मांग को सफलता मिली है. जिससे नागरिकों को राहत मिल गई है. जिसके चलते वनविभाग को भी पार्क का व्यवस्थापन व देखभाल रखना भी संभव होगा. फिलहाल ऑक्सीजन पार्क सिफ सुबह 5 से 9 बजे तक ही शुरु है. महाराष्ट्र शासन व्दारा लागू किये गए अनलॉक की नई नियमावली के अनुसार ही आने वाले कुछ दिनों में ऑक्सीजन पार्क पूरे समय के लिए नागरिकों के लिए शुरु होने की जानकारी वन विभाग की ओर से प्राप्त हुर्ई है.

Related Articles

Back to top button