अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदाता जनजागरण के लिए जिले में 15 स्विप कक्ष

अमरावती /दि. 16– गांव के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने पंचायत समिति स्तर पर भी स्विप कक्ष की स्थापना किए जाने से जिले में 15 कक्ष खडे किए गए है. इस कक्ष से विविध उपक्रम चलाए जा रहे है.
विशेष यानी 18 साल के नए मतदाताओं को मतदान कर राष्ट्रीय कार्य में सहभागी होने के लिए इस कक्ष को स्थापित किया गया है. मतदान जनजागृती की जिम्मेदारी भी इस कक्ष के शामिल अधिकारी-कर्मचारियों पर सौंपी गई है. जिले में 14 तहसील है. उतनी ही पंचायत समिति भी है. इस कारण जिला परिषद का एक और अन्य स्थानों के 14 ऐसे कुल 15 स्विप कक्ष अमरावती जिले में कार्यरत है.

Related Articles

Back to top button