-
ऑनलाईन परीक्षा की हो रही प्रैक्टिस
अमरावती/दि.९ – पदवी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की आगामी १२ अक्तूबर से ऑनलाईन परीक्षा शुरू होने जा रही है. जिसके मद्देनजर ७ अक्तूबर से इस ऑनलाईन परीक्षा की मॉकड्रील शुरू हो गयी है. अब पहले ही दिन करीब १५ हजार परीक्षार्थियों ने गूगल स्टोर से एॅप डाउनलोड किया है और इन विद्यार्थियों द्वारा बहुपर्यायी डमी प्रश्नपत्रिका पर ऑनलाईन परीक्षा की प्रैक्टिस करनी शुरू की गई है.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के खतरे एवं लॉकडाउन की वजह से इस बार अप्रैल व मई माह के दौरान विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं स्थगित रखनी पडी थी और अब आगामी १२ अक्तूबर से यह परीक्षा ऑनलाईन तरीके से ली जा रही है. इस ऑनलाईन परीक्षा के संचालन हेतु एक एजन्सी भी नियुक्त की गई है और परीक्षा काल के दौरान उत्पन्न होनेवाली संभावित तकनीकी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर चर्चा कर समूचित समाधान भी निकाला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक करीब १ लाख विद्यार्थी यह ऑनलाईन परीक्षा देंगे और विद्यापीठ द्वारा ११६ पाठ्यक्रमों हेतु २५८ परीक्षाओं का नियोजन किया गया है. ऑनलाईन परीक्षा के लिए १ लाख ७२ हजार प्रश्नपत्र तैयार किये गये है और विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा के लिए स्मार्ट फोन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.
परीक्षाओं की तकनीकी दिक्कतें दूर करने हेल्पलाईन
– ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षा की समस्या हल होगी, अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ती संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा आगामी १२ अक्तूबर से ऑनलाईन व ऑफलाईन पध्दति से परीक्षा लेने का नियोजन किया गया है, लेकिन ऑनलाईन परीक्षा के दौरान इस एॅप में कुछ तकनीकी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती है. जिसके मद्देनजर उन्हें दूर करने हेतु प्रभारी अधिकारियों व कर्मचारियोें की नियुक्ती की गई है. यह व्यवस्था विद्यार्थियों व अभिभावकों की सुविधा के मद्देनजर की जा रही है. बता दें कि, ऑनलाईन परीक्षा में १ लाख व ऑफलाईन परीक्षा में ५ हजार ३०० विद्यार्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे. जिसमें से ऑनलाईन परीक्षा की जवाबदारी नागपुर की एक एजेन्सी को सौंपी गयी है. ऑनलाईन परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत या समस्या उत्पन्न होने पर उनका निराकरण करने एक हेल्पलाईन का भी गठन किया गया है. ऐसी जानकारी परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख द्वारा दी गई है.
समस्यानिहाय मार्गदर्शन हेतु नंबर
- टाईम टेबल व अभ्यासक्रम विवरण – मिलींद देशपांडे- ९४२१७४३०१७
- परीक्षा आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र व परीक्षा क्रमांक – दीपक वानखडे – ९४२०१२८६८४, पी. एम. सदावर्ते – ९८२२७०६९०७, मोनाली वानखडे – ९७६३८३३९६९ व मिलींद बरबडे – ९४२०५५८११७
- प्रवेश पत्र, ई-मेल आयडी व लॉगइनआयडी – राहुल नरवडे – ७०२०६९७००७ व ९४२३६५४०७४
- प्रश्नपत्रिका की त्रृटियां व ओएमआर शीट – ९४०३१७२६१७, ए. आर. कालबांडे – ८२६५०७५५७४ व ९४०३३१०६८२, वि. ल. इताल – ८३७९९८७४५४ व ९८२३७३८२८३, श्री. दि. ढोले – ९४२१७८६६२९
- ऑफलाईन परीक्षा – रा. पां. इंगोले – ९८५००५११७४
एॅप में समस्या आने पर हेल्पलाईन क्रमांक
परीक्षा के दौरान एॅप में किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर उन्हें दूर करने हेतु ८०१०५३६४६३, ८०१०५५४०४३, ८०१०५५४८९२, ९७३००४१२५७, ८६६८४०८८६७, ७६२००९०८१२, ८१४९४६८७६६, ९०९६४६०७३० इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.