अमरावती

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित

एक व्यक्ति सहित चार जानवरों की मौत

अमरावती/दि.24 – जिले में 18 से 20 मार्च के दौरान तीन दिनों तक हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से 14 हजार 994 हेक्टेयर 70 आर क्षेत्रफल में रबी फसलों व फलबागानों का 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है. साथ ही इस दौरान एक व्यक्ति सहित चार जानवरों की मौत हुई और 20 घरों का भी नुकसान हुआ, ऐसी प्राथमिक रिपोर्ट है. जिसके मुताबिक सर्वाधिक 11 हजार 688 हेक्टेयर क्षेत्र में संतरे के मृग बहार का नुकसान हुआ है. वहीं 2 हजार 627 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु की फसल प्रभावित हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती तहसील के 11 गांवों में 59 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु, 13 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज, चांदुर रेल्वे तहसील के 28 गांवों में 333 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु, 64 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज, धामणगांव तहसील के 13 गांवों में 336 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु, 2 हेक्टेयर क्षेत्र में आम, धारणी क्षेत्र के 6 गांवों में 35 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु, 27 हेक्टेयर क्षेत्र में चना, चिखलदरा तहसील के 2 गांवों में 8 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु, 1 हेक्टेयर क्षेत्र में चना, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के 4 गांवों में 55 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु, मोर्शी तहसील के 43 गांवों में 530 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु, 104 हेक्टेयर क्षेत्र में चना, 3 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज, 22 हेक्टेयर क्षेत्र में साग-सब्जी व 22 हेक्टेयर क्षेत्र में अन्य फसल, तिवसा तहसील के 24 गांवों में 65 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु, 1 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज, अचलपुर तहसील के 43 गांवों में 588 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहु, 3 हेक्टेयर क्षेत्र में चना, 94 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज, 55 हेक्टेयर क्षेत्र में केला तथा चांदूर बाजार तहसील के 49 गांवों में 607 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहू, 2 हेक्टेयर क्षेत्र में चना व 7 हेक्टेयर क्षेत्र में केले का 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है.

संतरे का मृग बहार प्रभावित

चांदूर बाजार तहसील में सर्वाधिक 5 हजार 127 हेक्टेयर क्षेत्र में संतरे के मृग बहार की फसल का नुकसान हुआ. वहीं अचलपुर तहसील के 2969 हेक्टयेर, मोर्शी तहसील के 3180 हेक्टेयर, धामणगांव रेल्वे तहसील के 37 हेक्टेयर, चांदूर रेल्वे तहसील के 347 हेक्टेयर तथा अमरावती तहसील के 28 हेक्टेयर,क्षेत्र में संतरे की फसल का 33 फीसदी से अधिक नुकसान हुआ है.

दस तहसीलों में फसलों का भारी नुकसान

जिले की दस तहसीलों के 223 गांवों में 14994 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों का 33 फीसदी से अधिक नुकसान हुआ है. इसमें चांदूर बाजार तहसील के सर्वाधिक 6 हजार हेक्टेयर का समावेश है. साथ ही मोर्शी तहसील के 3 हजार 861, अचलपुर के 3709, चांदूर रेल्वे के 745, धामणगांव रेल्वे के 375, अमरावती के 110, तिवसा के 66.10, धारणी के 63.20, नांदगांव खंडेश्वर के 55 तथा चिखलदरा तहसील के 9 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों का नुकसान हुआ है.

Related Articles

Back to top button