अमरावतीमहाराष्ट्र
15 वॉन्टेड गिरफ्तार

मोर्शी /दि.5– विभिन्न मामलों में गिरफ्तारी वॉरंटके आरोपियों को पकडने का अभियान मोर्शी पुलिस ने शुरु किया है. 2 महिला आरोपी सहित कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
अभियान के दौरान गणेशपुर निवासी अरविंद हरिभाउ धुर्वे, खेड निवासी जीतेंद्र दादाराव मेटकर, भूषण चंद्रकांत खाडेकर, अंबाडा निवासी नितिन महादेवराव मरस्कोल्हे, मोर्शी निवासी आकाश प्रकाश धुर्वे, चंद्रशेखर लेकुरवाडे, प्रणय मोहन आगरकर, रोशन दादाराव नेवारे, विजय हरले, ओम रवींद्र घोटोल, रोशन सुधाकर धर्माले, शेख अल्ताफ उर्फ छोटी मोहम्मद अफसर, योगेश अशोक उईके तथा खेड व अंबाडा ग्राम की प्रत्येकी एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.