अमरावती

15 वर्षिय बालक घर से लापता

राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती/ दि.8 – राजापेठ परिसर में रहने वाले श्रीकांत आकोडे का 15 वर्षिय बेटा वैभव मंगलवार की शाम 6 बजे से घर से लापता है. वैभव आकोडे कक्षा 9वीं में पढ रहा था. उसके अचानक लापता हो जाने से परिजन सदमे में है. परिजनों ने वैभव आकोडे के लापता होने की खबर राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई है. मामले की जांच राजापेठ पुलिस कर रही है.

Back to top button