एकेडेमिक ग्राउंड से 15 वर्षीय बच्चे का अपहरण
कुर्हा में बच्चे ने अपनी सुझबूझ से खुद को छुडाया
अमरावती/दि.18– स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत एकेडेमिक ग्राउंड परिसर से कल दोपहर 3 बजे के दरम्यान 15 वर्षीय रेहान रियाज कुरेशी का चार अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. किंतु बाद में इस बच्चे ने बडी सुझबूझ व चालाकी दिखाते हुए खुद को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाया और वह कुर्हा गांव से वापिस अमरावती भी लौट आया. जिसके बाद शिकायत मिलने पर नागपुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज रेहान कुरेशी खेलने के लिहाज से एकेडेमिक ग्राउंड पर पहुंचा. इस समय धूप तेज रहने की वजह से पूरा इलाका लगभग सुनसान पडा हुआ था. ऐसे में अपने चेहरे पर दुपट्टा बांधे हुए चार लोग रेहान कुरेशी के पास पहुंचे और उसे कोई अजीब सी वस्तु सुंघा दी. जिससे वह बेहोश हो गया. पश्चात यह चारों लोग उसे एक चारपहिया वाहन में डालकर वहां से ले भागे. कुछ समय बीतने के बाद इन अज्ञात लोगों ने रेहान कुरेशी के मुंह पर पानी मारा और उसे दो-चार चपत लगाते हुए होश में लाने का प्रयास किया. होश में आने के बाद दो लोगों ने उसे चारपहिया वाहन से नीचे उतारा और दो लोग गाडी में ही बैठे रहे. इस समय अपने आप को संभालते हुए मौका पाकर रेहान कुरेशी ने एक अपहरणकर्ता के हाथ पर जोरों से काट लिया और वहां से भाग निकला. कुछ दूर तक भागने के बाद उसे बस्ती दिखाई दी और पूछने पर पता चला कि, वह कुर्हा गांव में है. यहां पर रास्ते से गुजर रहे एक ऑटोवाले को अपनी पूरी कहानी सुनाने के बाद रेहान कुरेशी ने ऑटोवाले से उसका मोबाईल मांगा और अपने घर पर फोन लगाते हुए पूरा किस्सा बयान किया. जिसके बाद रेहान कुरेशी को कुर्हा से अमरावती लाया गया और मामले की जानकारी नागपुरी गेट पुलिस को दी गई. जिसके आधार पर नागपुरी गेट थाने में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 363, 323 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया. नागपुरी गेट पुलिस मामले की जांच कर रही है.