अमरावतीमहाराष्ट्र

देशमुख सभागार में 11 को कत्थक नृत्य महोत्सव

150 कलाकार देंगे प्रस्तुति

अमरावती/दि.10– नृत्या नुगतम सर्वम के उद्देश्य से प्रेरित अनुराधा नृत्य कला मंदिर व्दारा अगले रविवार 11 फरवरी को शाम 5.30 बजे मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागार में कत्थक नृत्य का महोत्सव रखा गया है. यह जानकारी अध्यक्ष मेघा चौधरी और अमित चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि 150 से अधिक कलाकार सामूहिक एवं व्यक्तिगत रुप से नृत्य की प्रस्तुति देंगे. अपने आप में अनूठा आयोजन यह है. विद्यार्थी अपनी कला प्रस्तुत कर गुरु को वंदना भी करेंगे. अत: विद्यार्थियों का उत्साह बढाने कार्यक्रम में अवश्य आने का अनुरोध मेघा चौधरी ने किया.
* 2001 में स्थापना
मेघा चौधरी ने बताया कि अनुराधा नृत्य कला मंदिर की स्थापना 2001 में की गई. हजारों विद्यार्थी यहां से शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. उसी प्रकार संस्था प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन करती है. इसके पीछे मेघा चौधरी के पिता श्यामकांत आप्पा चौधरी और मां अनुराधा चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ विद्यार्थियों की सराहना का भी उद्देश्य है.

Related Articles

Back to top button