नायलॉन मांझा से वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए 150 बाइक प्रोटेक्शन स्टैंड
जीवन सेतु जलमित्र आपदा बचाव दल का उपक्रम
मोर्शी/दि.15-मकरसंक्रांति निमित्त मोर्शी शहर के विविध स्थानों पर जीवन सेतू जलमित्र आपदा बचाव दल की ओर से बाइक प्रोटेक्शन स्टॅन्ड लगाए गए. पतंग उडाने के लिए लोग नायलॉन मांझे का उपयोग करते है. जिसके कारण वाहन चालक को खतरा होता है. इसलिए मांझे से वाहन चालकों की सुरक्षा होने के लिए 150 बाइक प्रोटेक्शन स्टॅन्ड मोर्शी शहर में प्रत्येक बाइक चालक को लगवाकर दिए गए. इस कार्य हेतु प्रशासन ने भी सहयोग कर प्रोत्साहित किया.
जीवन सेतू जलमित्र आपदा बचाव दल ने मोर्शी तहसील में पुलिस थाना क्षेत्र परिसर में यह उपक्रम चलाया. पशुपक्षियों सहित मनुष्य जीवन के लिए नायलॉन मांझा खतरनाक होने से राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने (एनजीटी) कांच का लेपण लगाए नायलॉन, तंगुस इन कृत्रिम धागे से बनाया मांझा उत्पादन, स्टॉक, बिक्री व खरीदीपर पाबंदी लगाई है. बावजूद इसके पतंग के लिए नायलॉन, मांझा इस सांकेतिक नाम से चायना व देसी बनावट का मांझा खुलेआम बेचा जा रहा है. इसलिए नागरिकों को इस खतरनाक मांझे का उपयोग न करने संबंधी जानकारी दी गई. और बाइक प्रोटेक्शन स्टॅन्ड लगाए गए. इस कार्य में पुलिस निरीक्षक नितिन देशमुख, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल बुरकुल, पी. सी. स्वप्निल बायस्कर, ट्रैफिक पुलिस धम्मा उगले, निखिल विघे, पी. सी. छत्रपति करपते, पुलिस हवलदार मंगेश श्रीराव, जीवनसेतू जलमित्र आपदा बचाव दल के प्रियांशु तायवाडे, विवेक सावरकर, हर्षल गलपट, सूरज धुर्वे, रोहित अमझरे, शेषांद्री वयले, अभिषेक अमझरे, चंदन ठाकूर, टॉपिक शेख, प्रथमेश रुपवणे, तथा रवि परतेती मित्रपरिवार के रवि परतेती, कांतीलाल सिरसाम, अजय धुर्वे, सौरभ धोटे व तानाजी युवा बहुउद्देशीय संस्था के राहुल पंडागरे, यश पांडे ने योगदान दिया.