अमरावती/दि.21 – इस समय कोविड संक्रमण की रफ्तार दिनोंदिन बढती जा रही है और आये दिन शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों से बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. ऐसे में जिन रिहायशी इलाकों में पांच से अधिक कोविड संक्रमित मरीज मिल रहे है, उन इलाकों को प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट झोन घोषित करते हुए वहां पर लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा रहा है. इसके तहत अमरावती शहर में 36 कंटेनमेंट झोन लगाने के साथ ही समूचे जिले में करीब 150 कंटेनमेंट झोन साकार किये गये है.
इस आशय की जानकारी देने के साथ ही जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा बताया गया है कि, तहसील क्षेत्रों के जिन गांवों में बडी संख्या में कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है, उन गांवों को कंटेनमेंट झोन घोषित करने के साथ ही उनकी सीमाओं को भी सिल किया जा रहा है. साथ ही वहां सभी नागरिकों की कोविड टेस्ट करते हुए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के कंटेनमेंट झोन में भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड टेस्ट व वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. साथ ही प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से त्रिसूत्री नियमों का पालन करने की अपील की गई है, ताकि कोविड संक्रमण की चेन को तोडा जा सके.