अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

150 ठेकेदारों ने मांगा बकाया

अगले सप्ताह मुंबई में चर्चा

अमरावती/दि.3- विदर्भ कंत्राटदार संगठन ने बकाया सैकडो करोड के बिल का भुगतान करने की गुहार लोनिवि मंत्री रवीन्द्र चव्हाण ने की है. संगठन के अध्यक्ष नितिन डहाके के नेतृत्व में ठेकेदारों का प्रतिनिधि मंडल मंत्री चव्हाण और लोनिवि के सचिव सालुंखे, दशपुते, मुख्य अभियंता गिरीश जोशी, नंदनवार से मिला. बकाए के बारे में उनसे चर्चा की गई. डहाके ने बताया कि सैकडों करोड के बिल का भुगतान बाकी हैं. इसके लिए संगठन को मुंबई बुलाया गया हैं.
इस समय नितिन डहाके के साथ गजानन लकडे, प्रदिप चढ्ढा, यवतमाल के प्रविण उंबरकर, अमित उक्तरवार, महेश लुले, नागपुर के नितिन सालवे, सुबोध सरोदे, संजय मैद, रवि चव्हाण सहित विदर्भ के 150 ठेकेदार बंधु उपस्थित थे. यह भेंट नागपुर के रवि भवन में हुई. जब मंत्री महोदय लाडली बहना योजना लॉच समारोह में आए थे.

Back to top button