डान्स अड्डा की कार्यशाला में 150 गरबा प्रेमियों ने लिया सहभाग
पहली बार गरबा प्रेमियों में दिखा काफी उत्साह
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी डान्स अड्डा व्दारा गरबा कार्यशाला का आयोजन हाल ही में किया गया. इस कार्यशाला में 150 गरबा प्रेमियों ने सहभाग लिया. पहली बार इतने बडे पैमाने पर गरबा कार्यशाला डान्स अड्डा व्दारा आयोजित की गई.
बता दें कि, नवरात्रि के दौरान गरबा काफी मायने रखता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते नवरात्रि के चलते शहर में कही पर भी गरबे का आयोजन नहीं किया गया है. इस स्थिति में गरबा सिखने के इच्छूक महिलाओं और युवतियों में नाराजगी न हो इसके लिए डान्स अड्डा द डान्स स्कूल की ओर से सिजन 8 का आयोजन किया गया. इस दौरान गरबा कार्यशाला का आयोजन उत्साह के साथ किया गया. डान्स अड्डा के माध्यम से गरबा कार्यशाला में शामिल 150 गरबा प्रेमियों को गरबा खेलना सिखाया गया. गरबा कार्यशाला का आयोजन बीते 10 सितंबर से 10 अक्तूबर तक किया गया. इस कार्यशाला में सुमित राउतकर, अनुष्का डे व लवेश वर्मा ने सहभाग लेकर गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाया. अमरावती के डान्स अड्डा स्कूल के माध्यम से युवक, युवतियों में छिपी सुप्त कलाओं को निखारने का काम किया जाता है. जिसके चलते डान्स अड्डा स्कूल से लोग तेजी से जुडते जा रहे है.