अमरावती

150 घरकुल लाभार्थियों को पी.आर. कार्ड का वितरण करें

राहुल नगर बिच्छू टेकड़ी विकास समिति की मांग

अमरावती/दि.25– स्थानीय राहुल नगर बिच्छू टेकड़ी परिसर के सामान्य नागरिकों को पी.आर. कार्ड मिलने हेतु मनपा आयुक्त द्वारा 850 लोगों की सूची घोषित की गई है, लेकिन उनमें से कुछ लाभार्थियों के नाम ऑनलाईन दिखाई नहीं देने से पी.आर. कार्ड से वंचित है. जिसके चलते लाभार्थियों को पी.आर. कार्ड ऑनलाईन कर मिलने बाबत विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण सरोदे द्वारा भूमि अभिलेख अधिकारी फुलझेले को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि राहुल नगर, बिच्छु टेकड़ी के नझूल स्लम एरिया में कायमस्वरुपी रहने वाले सामान्य नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने व स्वयं के मालकी के घर के लिए निरीक्षक कर 850 लाभार्थियों की सूची घोषित की गई है. जिन लाभार्थियों को पी.आर. कार्ड ऑनलाइन नाम न दिखाई देने से सूची में नाम होने के बावजूद पी.आर. कार्ड मिलने में दिक्कतें निर्माण हो रही है. इनमें से 150 लाभार्थियों को लाभ मिलने से शेष लाभार्थियों को तुरंत पी.आर. कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाये. तहसीलदार ने 15 दिनों के भीतर भूमिअभिलेख अधिकारी कार्यालय में शेष लाभार्थियों की फाईल या सूची तैयार कर इन लाभार्थियों को न्याय दिलाया जाये, अन्यथा तहसील कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन देते समय प्रवीण सरोदे, अशोक वासनिक, सतीश पाटील, आशिष तायडे, नगमा खान, महादेव बोधनकर व पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button