अमरावती

फरशी स्टॉप से दस्तुर नगर तक 150 गड्डे

हादसों की संख्या बढने से भडकी प्रहार

* 3 दिनों के भीतर गड्डे भरने की मांग
अमरावती/दि.17– शहर के फरशी स्टॉप से दस्तुर नगर मार्ग पर 150 से अधिक गड्डे है. इन गड्डों में गिरकर वाहन चालक घायल हो रहे है. इस मार्ग पर हादसों की संख्या बढ गई है. खराब रास्तों पर वाहन चलाने से वाहन चालकों की पीठ में दर्द उठ रहा है. जिससे आगामी 3 दिनों के भीतर यह सारे गड्डे भरकर रास्ता सुधारा जाए, अन्यथा मनपा परिसर में 100 से अधिक गड्डे किये जाएंगे. ऐसा अल्टीमेटम प्रहार जनशक्ति पार्टी ने मनपा को जारी किया. प्रहार के शहर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को संबंधित निवेदन सौंपकर फरशी स्टॉप से दस्तुर नगर मार्ग तुरंत प्रभाव से सुधारने की मांग मनपा प्रशासन से की गई. प्रहार के असंख्य कार्यकर्ता इस वक्त उपस्थित थे.

Back to top button