अमरावती

ग्रामीण में 150 पुलिस कर्मियों को मिला प्रमोशन

शहर आयुक्तालय में सूची की प्रतीक्षा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – पुलिस महासंचालक कार्यालय के आदेश पर जिले के ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन ने सेवावरियता के अनुसार ग्रामीण पुलिस के 150 पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन देने के आदेश 6 जुलाई को जारी किये है. जिससे ग्रामीण पुलिस के 150 कर्मचारियों को बडी राहत मिली है, लेकिन शहर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस कर्मियों की सेवा वरियता के तहत पदोन्नति की सूची कब घोषित होगी, इस ओर संबंधित पुलिस कर्मी बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व पुलिस महासंचालक को निवेदन देकर तत्काल सेवा वरियता के अनुसार प्रमोशन देने दबाव बनाया था.
पुलिस महासंचालक के आदेश व 7 मई 2021 को शासन निर्णयानुसार सेवा वरियता अनुसार पुलिस कर्मियों को पदोन्नति देने के ओदश है, लेकिन पुलिस आयुक्त कार्यालय ने अब तक नाईक व पुलिस जमादारों को पदोन्नति नहीं दी है. इसलिए कुछ कर्मचारी पदोन्नति के बगैर ही सेवानिवृत्त हो रहे है . ऐसी स्थिति निर्माण हो गई है. यह पुलिस कर्मचारियों पर एक प्रकार से अन्याय है. शासन निर्णयानुसार रिक्त पद तत्काल भरकर सेवा वरियता के अनुसार पदोन्नति देना आवश्यक होने के बावजूद शहर पुलिस कर्मियों को पदोन्नति की प्रतीक्षा करनी पड रही है.

  • सीएम- डीजी को निवेदन

पुलिस कर्मचारियों को सेवा वरियता के अनुसार दी गई पदोन्नति से पदावनत करना एक प्रकार से पुलिस कर्मचारियों का मनोबल कम करने जैसा है. इस बारे में सेवानिवृत्त पुलिस व कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री, पुलिस महासंचालक व पुलिस महानिरीक्षक को निवेदन देकर सेवा व रियता के अनुसार न्याय देने दिलाने दबाव बनाया गया, लेकिन पुलिस आयुक्तालय से अभी तक पदोन्नति सूची जारी नहीं किए जाने से कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों में नाराजी देखी जा रही है.
– राजेंद्र सिंह राजपुत, सेवानिवृत्त पुलिस संगठन

  • आयुक्तालय में शुरु हुई प्रक्रिया

शहर पुलिस आयुक्तालय में कर्मचारियों को पदोन्नति देने की प्रक्रिया शुरु है. जिसकी 4 से 5 दिनों में सूची घोषित की जाएगी.
– विक्रम साली, पुलिस उपायुक्त

Related Articles

Back to top button