अमरावती

95 हजार किसान परिवारों को अनाज की बजाय 150 रुपए!

3 लाख 86 हजार 374 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

* सीधे बचत खाते मेें जमा होगी रकम
अमरावती/दि.11 – सार्वजनिक वितरण व्यवस्था अंतर्गत एपीएल केसरी राशन कार्ड धारक किसान लाभार्थियों को अब प्रतिमाह अनाज की बजाय 150 रुपए मिलेंगे. जिसके तहत अमरावती जिले में 95 हजार 269 एपीएल राशन कार्ड धारक किसान परिवारों के कुल 3 लाख 86 हजार 374 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा और प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 150 रुपए की अनुदान राशि सीधे जमा होगी. इस आशय की जानकारी आपूर्ति विभाग के सूत्रों द्बारा दी गई है.
बता दें कि, जनवरी 2023 से अंत्योदय व प्राधान्य कुटूंब राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को प्रतिमाह नि:शुल्क अनाज का वितरण किया जा रहा है. वहीं एपीएल केसरी राशन कार्ड धारक किसान लाभार्थियों को विगत कुछ समय से अन्नधान्य का लाभ बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब एपीएल केसरी राशन कार्ड धारक किसान लाभार्थी परिवारों को अनाज की बजाय प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति 150 रुपए देने का निर्णय सरकार द्बारा लिया गया है. अनुदान की यह रकम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी.
इस संदर्भ में राज्य सरकार के अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग द्बारा जारी किया गया पत्र विगत 1 मार्च को जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुआ. ऐसे में अब जिले के 95 हजार 269 एपीएल केसरी राशन कार्ड धारक किसान परिवारों के कुल 3 लाख 86 हजार 374 लाभार्थियों को प्रतिमाह अनाज की बजाय प्रति व्यक्ति 150 रुपए की अनुदान राशि का लाभ मिलेगा. अनुदान की यह रकम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी. सरकार की इस नीति पर बहुत जल्द अमल करना शुरु कर दिया जाएगा.

* जनवरी से मिलेगा रकम का लाभ
सरकार द्बारा लिए गए निर्णयानुसार एपीएल किसान लाभार्थियों को अनाज की बजाय प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 150 रुपए के हिसाब से अनुदान का लाभ मिलेगा, जो जनवरी 2023 से देय रहेगा. साथ ही इस अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी.

* एपीएल किसान परिवारों की तहसील निहाय संख्या
तहसील कार्ड लाभार्थी
अचलपुर 9,126 35,302
अमरावती 4,196 17,408
मनपा क्षेत्र 3,966 16,788
अंजनगांव सुर्जी 6,224 27,709
चांदूर बाजार 6,575 25,656
चांदूर रेल्वे 7,803 29,956
चिखलदरा 182 656
दर्यापुर 12,869 51,373
धामणगांव रेल्वे 7,973 31,678
धारणी 4,645 17,606
मोर्शी 5,844 23,397
नांदगांव खंडे. 8,275 31,435
भातकुली 3,762 16,260
तिवसा 2,565 11,056
वरुड 11,636 50,094

Related Articles

Back to top button