अमरावती

13 फीसदी आरक्षण पर स्वास्थ्य विभाग की 150 सीटें भरी जाए

रिपाई आठवले गुट का निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार की ओर से एससी, एसटी पर हो रहे अन्याय को रोककर एससी के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की 13 फीसदी आरक्षण पर 150 सीटें भरने की मांग को लेकर रिपाई आठवले गुट की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को निवेदन भेजा गया है.
निवेदन में बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैद्यकीय अधिकारी पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में कुल 1 हजार 152 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया हैं. इनमें से एससी कैटेगरी को 13 फीसदी आरक्षण हैं. जिसमें से एससी के लिए 150 पद रिक्त रखे जाने चाहिए थे, लेकिन राज्य सरकार ने केवल 54 पद ही दिये हैं. जिससे महाविकास आघाडी सरकार एससी, एसटी पर अन्याय कर रही है. यह अन्याय तत्काल रोका जाए और स्वास्थ्य विभाग में एससी, एसटी के 150 पद भरे जाए अन्यथा महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय प्रदीप महाजन, विनायक भुरभुरे, मिलिंद कांबले, निलेश लोणारे, ऋतिक वानखडे, गुड्डू उर्फ मनोज इंगले मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button