* अमरावती बना नया चांदी हब
* निवेशक भी बडी मात्रा में आए बाजार
अमरावती/दि.30– धनतेरस के खरीदी मुहूर्त पर अमरावती में चांदी की विक्री ने पुराने सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए. वहीं व्यापारियों से बातचीत में दावा किया कि, अमरावती चांदी के बडे हब के रुप में उभर रहा है. यहां के व्यापारियों और यूटेनसील निर्माताओं ने बडे प्रमाण में बिजनेस किया. इस दिवाली पर 1500-1700 किलो चांदी की खरीदी-विक्री हुई है. मार्केट के जानकारों ने सोने की विक्री का अनुमान बताने में असमर्थता व्यक्त की. वहीं अंदाज बताया कि, 125 किलो का कारोबार सब मिलाकर हुआ हो.
* बडे शोरुम और निर्माता
उल्लेखनीय है कि, अंबानगरी में हाल के वर्षों में सोने-चांदी, डायमंड ज्वेलरी का पोटेंशियल बढा है. अनेक बडे शोरुम स्थापित हुए और भारी रेंज प्रस्तुत कर अल्पावधि में लोकप्रिय हुए हैं. इसी कारण चांदी के गहनों से लेकर सामान, बर्तनों, गिफ्ट आर्टीकल की विक्री बढी है. चांदी के दाम सतत बढ रहे हैं. उसके बाद भी विक्री में कमी नहीं आने की जानकारी सराफा के एक प्रमुख ज्वेलर्स ने दी.
* जितने बढे दाम, बढ रही विक्री
अमरावती में चांदी के निर्माता और शोरुम के रुप में त्रिमूर्ति ज्वेलर्स, एपी सिल्वर, उज्जैनकर सिल्वर, खंडेलवाल मिनाक्षी ज्वेलर्स, तिरुपति ज्वेलर्स, एकता आभूषण, महालक्ष्मी ज्वेलर्स, माधुरी ज्वेलर्स, विजय मारुडकर का गजानन ज्वेलर्स, सुरेंद्र गांधी का गांधी आभूषण जैसे अनेक प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है. जहां चांदी के सभी प्रकार के आयटम हर समय उपलब्ध रहते है. बडी रेंज के साथ मात्रा भी बडी है. दाम में आई तेजी के बावजूद अमरावती के व्यापारियों द्वारा सौदे पूर्ण करने से साख बढी है. इस वजह से अमरावती चांदी के हब के रुप में उभरने का दावा व्यापारियों ने किया. उन्होंने बताया कि, मंगलवार और बुधवार को बडे प्रमाण में ग्राहकी हुई. जिसका मोटा अंदाज 1800-2000 किलो तक बताया गया. किंतु मार्केट सूूत्रों ने इस आंकडे की बजाए 1500 अर्थात डेढ टन चांदी की विक्री का अंदाज बताया है. इन्हीं सूत्रों ने दावा किया कि, शहर के एक बडे शोरुम का 400-500 किलो का सेल का अंदाजा कह सकते हैं. सोने के आभूषणों और सिक्कों की भी धनतेरस के मौके पर खूब विक्री होने की जानकारी मार्केट के विशेषज्ञों ने अमरावती मंडल को दी.