अमरावती

उप मुख्यमंत्री फडणवीस को सौंपे १५०० पत्र

सुरेखा लुंगे का उपक्रम, प्रधानमंत्री का माना आभार

अमरावती / दि. २६– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की संकल्पना से धन्यवाद मोदी अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा नेत्री सुरेखा लुंगारे ने हाल ही में प्रधानमंत्री का धन्यवाद करनेवाले १५०० पत्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपे. योजना अंतर्गत जिले के लाभार्थी पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद अदा कर रहे है. पत्र सौंपते समय महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ, किरण पातुरकर, निवेदिता चौधरी, लता देशमुख, संगीता शिंदे, श्रद्धा गहलोत उपस्थित थी. यह १५०० पत्र धन्यवाद मोदीजी अभियान के समापन अवसर पर दिल्ली पहुंचाए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत ८ वर्षों में जनता के हित व कल्याण के लिए योजना चलाई गई. लाखों, करोडों जनता ने इसका लाभ लिया है. उज्जवला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फसल बीमा योजना, स्टिल इंडिया, गरीब कल्याण, आयुष्यमान योजना, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का आभार मानना है. इसलिए पत्र में प्रधानमंत्री का आभार माना गया.

Back to top button