जिले में 1.42 लाख निराधारों को प्रतिमाह 1500
लाडली बहना के अलावा भी सरकार का कैश वितरण

* श्रावण बाल में 1.73 लाख को मिल रहा पैसा
अमरावती/ दि. 3-महाराष्ट्र सरकार केवल लाडली बहना योजना ही नहीं अपितु अन्य योजनाओं के माध्यम से भी निराधार और अन्य लोगों को आर्थिक सहायता हर माह दे रही है. अमरावती जिले में करीब 3 लाख लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जिसमें संजय गांधी निराधार अनुदान योजना में 95383 लोगों को, श्रावण बाल योजना में 1 लाख 73 हजार लोगों को एवं इंदिरा गांधी वरिष्ठ पेंशन योजना में 65603 लोगों को आर्थिक लाभ मिल रहा है. सभी के खाते में हर महीने रकम जमा हो रही है. कम से कम 1500 रूपए हर माह प्रत्येक को प्राप्त हो रहे हैं. जिससे यह लोग संतोष व्यक्त करते हैं. आरडीसी अनिल भटकर बताया कि लाभार्थी को अपना आधार कार्ड अपडेट कर बैंक खाते से जोडना मात्र है.
* 251763 का पंजीयन
जिले में विभिन्न योजनाओं के लिए 251763 लोगों ने आवेदन किए. जिसमें 140 हजार लोगों की कागजात की पडताल हो गई है. अभी 73641 लोगों की कागजात पडताल शुरू है. वरिष्ठ नागरिकों को जीने का सहारा रहना चाहिए, इसलिए शासन प्रति माह डेढ हजार रूपए की सहायता कर रहा है.
* श्रावण बाल योजना
प्रदेश में वृध्द, दिव्यांग, निराधार, विधवा महिलाओं को सहायता दी जाती है. उसकी अलग- अलग योजनाएं है. संजय गांधी निराधार योजना के अलावा श्रावण बाल सेवा राज्य योजना है. जिसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक निराधार और वृध्द को प्रतिमाह पेंशन दी जाती है. इसके लिए केवल इतनी शर्त है कि वह व्यक्ति 15 वर्षो से राज्य का निवासी होना चाहिए. उनका बीपीएल यादी में भी नाम दिया जाता है.
* डीबीटी से सीधे खाते में रकम
निवासी उपजिला अधिकारी अनिल भटकर ने बताया कि जिले में लाखों लोगों को संजय गांधी निराधार योजना, श्रावण बाल योजना, इंदिरा गांधी वृध्द पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. उनके खाते में सीधे डीबीटी से रकम जमा कराई जा रही है. लाभार्थी को अपना आधार कार्ड अपडेट रखने मात्र की शर्त है.