नई दिल्ली/दि.24– लोकसभा का चुनाव लडने वाले करीब 121 प्रत्याशियों ने खुद को निरक्षर घोषित किया है. वहीं 359 प्रत्याशियों की पढाई कक्षा 5 वीं तक ही हुई है. इसके अलावा 1502 प्रत्याशी स्नातक यानि पदवीधर है. ऐसी जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोके्रटीक रिफॉर्म यानि एडीआर नामक संस्था द्वारा घोषित की गई है.
लोकसभा चुनाव लडने वाले 8360 उम्मीदवारों में से 8337 उम्मीदवारों की शैक्षणिक पात्रता का विश्लेषण एडीआर संस्था ने किया है. इस विश्लेषण के मुताबिक 647 प्रत्याशी कक्षा 8 वीं तक पढे-लिखे है. वहीं 1303 प्रत्याशियों ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके अलावा 198 प्रत्याशी डॉक्टरेट है.
चुनावी चरण 5 वीं से 12 वीं पदवी या अधिक केवल साक्षर निरक्षर
पहला चरण 639 836 36 26
दूसरा चरण 533 574 37 08
तीसरा चरण 639 591 56 19
चौथा चरण 644 944 30 26
पांचवा चरण 293 349 20 05
छठवां चरण 332 487 12 13
सातवा चरण 402 530 26 24