* अश्विन नवरात्रि मेले की तैयारी
अमरावती/दि. 23 – महापालिका ने अश्विन नवरात्रि उत्सव में राजकमल से गांधी चौक मार्ग के दोनों ओर इस बार भी लगभग 151 दुकानों के प्लॉट नीलामी की तैयारी करते हुए 15 स्वागत द्वार की तैयारी करने की जानकारी है. बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण ने अमरावती मंडल को बताया कि, आयुक्त सचिन कलंत्रे के मार्गदर्शन में पॉलिसी डिसीजन होंगे. उसी प्रकार अमूमन रेट लगभग तय हो गया है.
उल्लेखनीय है कि, नवरात्रि मेले में 5 बाय 7 फीट आकार की 151 दुकाने लगाई जाएगी. जिसके लिए मनपा के बाजार व परवाना विभाग के पास 5621 रुपए प्रति दुकान किराया जमा कराना होगा. इसमें थोडी बढोतरी हो सकती है. उसी प्रकार स्वागत द्वार के रेट दोगुने रहने की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, पिछली बार की तुलना में इस बार दो-तीन गेट कम-अधिक हो सकते हैं.
* मनपा को आमदनी
मनपा को स्वागत द्वार और लगभग 150 दुकानों के 10 दिनों किराया पेटे लाखो रुपए की आमदनी की उम्मीद है. पिछले वर्ष 149 दुकानों की व्यवस्था की गई थी. 17 स्वागत द्वार लगाए गए थे. उनका किराया मनपा वसूल करती है. पिछली बार 15 लाख की आमदनी मनपा को हुई थी. महापालिका पर जत्रा परिसर की साफसफाई का जिम्मा रहता है.