जिले में 154 करोड का बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया
जिले में 154 करोड का बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया
अमरावती -/दि.18 महावितरण कंपनी द्बारा उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल अदा करने का बार-बार आवाहन किये जाने के बावजूद भी उपभोक्ताओं द्बारा प्रतिसाद नहीं दिया जा रहा. जिले में घरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक वर्ग के बिजली बिलों की बकाया राशी 154 करोड हो चुकी है. जिससे महावितरण कंपनी द्बारा जिले मेें व्यापक तौर पर वसूली अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बिजली का बिल अदा न करने पर उपभोक्ताओं की बिजली कांट दी जाएगी.
बिजली जैसी अत्यावश्यक सेवा के बिल ग्राहकों द्बारा प्राथमिकता से अदा किये जाने चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. राजस्व के स्वरुप में बिजली बिल की राशी ही महावितरण कंपनी के लिए एकमात्र आय का स्त्रोत है. जिसके जरिए जिले भर में महावितरण द्बारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत अधिकारी, कर्मचारी बिजली के बिल की वसूली के लिए फिल्ड पर है. प्रत्येक बिजली कर्मचारी को बिजली बिल वसूली का लक्ष्य दिया गया है.
जिले में विविध वर्ग के ग्राहकों पर सर्वाधिक 115 करोड का बिजली बिल बकाया है. वहीं घरेलू ग्राहकों पर 58 करोड रुपए का पिछला बकाया और 57 करोड रुपए जुलाई माह का बकाया है. वाणिज्यिक वर्ग के ग्राहकों पर 23 करोड के बिल बकाया है. जिसमें 9 करोड का पिछला बकाया है और 14 करोड रुपए जुलाई माह का बिजली बिल शेष है. औद्योगिक क्षेत्र के ग्राहकों का 8 करोड 45 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है.
7 करोड 26 लाख रुपए जुलाई माह का बिजली बिल बकाया है. जिले में घरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक क्षेत्र के ग्राहकों पर कुल 154 करोड रुपए बिजली का बिल बकाया है. जिसके चलते महावितरण कंपनी द्बारा जिले में बिजली के बिलों की वसूली को गति दी गई है. इस अभियान के अंतर्गत बिजली का बिल न अदा करने पर ग्राहकों की बिजली कांट दी जाएगी. सभी ग्राहक बिजली का चालू व बकाया बिल अदा कर महावितरण को सहयोग करें, ऐसा आवाहन महावितरण द्बारा ग्राहकों से किया गया.