२०० दिनों में १५८०० कोरोना संक्रमित मरीज मिले
रोजाना ७९ मरीजों का औसत, तीन सप्ताह से घट रहा संक्रमण का प्रमाण
अमरावती/दि.२६ – बीते शुक्रवार को अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण के २०० दिन पूरे हो गये है. इस कालावधि के दौरान जिले में १५ हजार ८०० कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. यानी रोजाना ७९ के औसत से मरीज मिले है, लेकिन इसमें भी राहतवाली बात यह है कि, विगत तीन सप्ताह से संक्रमितों की संख्या घटने लगी है. जिसकी वजह से जिले को काफी हद तक राहत मिल रही है.
ज्ञात रहे कि, अमरावती में कोरोना का सबसे पहला मरीज शहर के हाथीपूरा परिसर में ४ अप्रैल को पाया गया था. इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या आगे बढने लगी. जिसके तहत १५ मई तक ९३ मरीज, १ जून तक २४९ मरीज, १५ जून तक ३४८ मरीज, १ जुलाई तक ५९३ मरीज, १५ जुलाई तक १०५९ मरीज, १ अगस्त को २२२८ मरीज, १५ अगस्त तक ३७६६ मरीज, १ सितंबर तक ५८९८ मरीज, १५ सितंबर तक ९३८१ मरीज, १ अक्तूबर तक १३५५७ मरीज, १५ अक्तूबर तक १५१९० मरीज तथा २३ अक्तूबर तक १५८०० मरीज पाये गये.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत १ अक्तूबर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी के साथ कमी आती देखी जा रही है. हालांकि इसकी सबसे बडी वजह यह है कि, इन दिनों पहले की तुलना में कोरोना टेस्टिंग भी कम हो रही है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोरोना को लेकर की गई जनजागृति एवं लगातार अमल में लाये जा रहे प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं की वजह से लोगों में काफी हद तक जागरूकता आयी है और लोगबाग इसे काफी सकारात्मक ढंग से लेने लगे है.
कब तक कितने मरीज
तारीख मरीज
- १५ मई ९३
- १ जून २४९
- १५ जून ३४८
- १ जुलाई ५९३
- १५ जुलाई १०५९
- १ अगस्त २२२८
- १५ अगस्त ३७६६
- १ सितंबर ५८९८
- १५ सितंबर ९३८१
- १ अक्तूबर १३५५७
- १५ अक्तूबर १५१९०
- २३ अक्तूबर १५८००
७७ हजार सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटीव
जिले में अब तक कुल १ लाख ३ हजार ६९५ लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है. जिसमें से ९३ हजार ५५९ लोगों के सैम्पल जांच हेतु भेजे गये है. जिसमें से ७७ हजार ४१० की रिपोर्ट निगेटीव और १५ हजार ८०० की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है तथा ५२ की रिपोर्ट प्रलंबित है, ऐसा जिला शल्य चिकित्सक द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है. वहीं इस समय अमरावती के कोविड अस्पतालों में ४७५, नागपुर जीएमसी में ९ व होम आयसोलेशन में ५२२ मरीज है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण की वजह से ३५७ लोगों की मौत हो चुकी है.
यद्यपि इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. जिससे राहत मिलती नजर आ रही है. लेकिन बावजूद इसके सभी लोगोें ने प्रतिबंधात्मक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने और अपने परिवार का खयाल रखना चाहिए. साथ ही अब कोरोना टेस्ट के लिए प्रोटोकॉल खत्म कर दिया गया है, और अब कोई भी व्यक्ति अपनी कोरोना टेस्ट करवा सकता है.
– शैलेश नवाल जिलाधीश, अमरावती.