अमरावतीफोटो

अमरावती– स्थानीय हाथीपूरा परिसर स्थित मरकज-ए-अहले सुन्नत मिस्किन शाह मिया मस्जिद में आज 26 वे रोजे के अवसर पर शब-ए-कद्र की रात के लिए आकर्षक रोशनाई की गई है. उल्लेखनीय है कि मुस्लिम समाजबंधुओं ने माहे रमजान के दौरान 26 वें रोजे और शब-ए-कद्र की रात का काफी अधिक महत्व रहता है तथा इस दिन मुस्लिम समाजबंधू पूरा दिन रोजा रखने के साथ ही देर रात तक जागते हुए नमाजे अदा करते है और दुआएं पढते हुए पूरा समय इबादत में बिताते है.

Back to top button