![Corona-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/15-12-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.21 – गत रोज समूचे विदर्भ क्षेत्र में 15 हजार 658 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही विदर्भ क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 7 लाख 4 हजार 77 पर जा पहुंची. जिसमें से 5 लाख 52 हजार 599 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. यह अपने आप में एक राहतवाली बात है. किंतु वहीं दूसरी ओर गतरोज विदर्भ क्षेत्र में 242 कोविड संक्रमितों की मौत हुई और अब मृतकों की संख्या बढकर 11 हजार 844 पर जा पहुंची है.
गत रोज अमरावती जिले में 700 नये संक्रमित मरीज पाये गये और 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई. वहीं बुलडाणा जिले में 790 नये संक्रमित पाये गये और 6 संक्रमितों की मौत हुई. उधर यवतमाल जिले में कोविड संक्रमण का कहर लगातार जारी है. जहां पर गत रोज करीब 29 संक्रमितों की मौत हुई और इस समय सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 हजार 753 एक्टिव पॉजीटीव मरीजों का इलाज चल रहा है. अब गडचिरोली जिले में भी संक्रमितों और मौतों की संख्या बढने लगी है. गत रोज 615 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी और 15 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. वहीं भंडारा जिले में गत रोज 866 नये मरीज पाये गये और 970 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला. इसी तरह चंद्रपुर जिले में गत रोज 473 मरीज कोविड मुक्त हुए. वहीं 1 हजार 425 नये संक्रमित पाये गये. साथ ही 16 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
चंद्रपूर में आज से जनता कर्फ्यू
चंद्रपूर जिले में कोविड संक्रमण के हालात को नियंत्रित करने हेतु 21 से 25 अप्रैल तथा 28 अप्रैल से 1 मई के दौरान स्वयंस्फूर्त तौर पर जनता कर्फ्यू का पालन करने का आवाहन जिलाधीश अजय गुल्हाने द्वारा किया गया है. इस दौरान अत्यावश्यक कामों के बिना घरों से बाहर नहीं निकलने और जारी किये गये नियमों का कडाई के साथ पालन करने का आवाहन प्रशासन द्वारा किया गया है.
जिलानिहाय स्थिति
जिला कुल संक्रमित कोविड मुक्त मौतें
नागपुर 3,36,360 2,58,191 6,477
अमरावती 57,865 51,228 808
यवतमाल 43,312 35,604 955
बुलडाणा 53,963 46,614 341
अकोला 34,683 29,115 575
वाशिम 23,049 18,683 238
भंडारा 39,298 26,370 610
गोंदिया 27,084 19,911 387
गडचिरोली 15,929 12,242 240
चंद्रपुर 44,869 32,024 638
वर्धा 27,665 22,617 575
कुल 7,04,077 5,52,599 11,844