अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विदर्भ के 62 क्षेत्रों में 1569 प्रत्याशी

284 नामांकन हुए रद्द

* नाम पीछे लेने के लिए केवल पांच घंटे मिलेंगे प्रत्याशियों को
अमरावती/दि.31- विदर्भ में बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई तो 284 पर्चे विविध कारणों से खारिज हो गए. जिसके बाद मैदान में 62 स्थानों के लिए 1569 उम्मीदवार शेष है. उम्मीदवारी पीछे लेने के वास्ते सोमवार को सुबह 10 से 3 बजे ऐसे केवल पांच घंटे मिलेंगे. अधिकारियों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को बताया कि शुक्रवार, शनिवार, रविवार को अवकाश है. नाम पीछे लेने के लिए उम्मीदवारों को सोमवार 4 नवंबर को सुबह 10 बजे के बाद तहसील कार्यालय पहुंचना होगा. अधिकारियों ने बताया कि तीन बजे के बाद नाम पीछे नहीं लिए जा सकेंगे. इस अवधी उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव निशानी आवंटित की जाएगी. उसी प्रकार ईवीएम पर उनके नाम का क्रम भी तय होगा. उल्लेखनीय है कि विदर्भ में इस बार नामांकन दायर करने वालों की भीड रही. कमोबेश सभी जिले में बडी संख्या मेें लोग विधानसभा चुनाव लडने के वास्ते चुनावी रण में कूदे.

जिला निहाय उम्मीदवार
अमरावती- 248
अकोला- 114
वाशिम -100
बुलढाणा -187
यवतमाल -179
नागपुर – 322
वर्धा -73
भंडारा – 71
गोंदिया -103
गडचिरोली-52
चंद्रपुर -120

इस प्रकार हुए नामांकन रद्द
अकोला में 16, वाशिम में 11, बुलढाना में 12, यवतमाल में 23, अमरावती में 25 उम्मीदवारों के 41 नामांकन जांच के बाद अधिकारियों ने निरस्त कर दिए. सर्वाधिक 114 नामांकन नागपुर जिले में निरस्त हुए. भंडारा में एकमात्र नामांकन खारिज हुआ. वर्धा में 13, गडचिरोली में 4
गोंदिया में 19, चंद्रपुर में 30 प्रत्याशी को मैदान से हटना पडा है. उनके नामांकन के साथ दायर कागजात अधिकारियो ने परिपूर्ण नहीं पाए.

लोगों में उत्सुकता चुनाव निशानी की
इस बार मविआ और महायुति दोनों ओर भारी बगावत हुई है. ऐसे में विद्रोही प्रत्याशियों की चुनावी निशानी को लेकर वोटर्स में कौतुहल देखा जा रहा है. अमरावती में जगदीश गुप्ता को कौन सी निशानी मिलती है. यह देखना रोचक होगा. इसी प्रकार बडनेरा क्षेत्र से तुषार भारतीय एवं प्रीति बंड की निशानी पर भी लोगों की नजरे है. जानकारों का मानना है कि चुनाव निशानी से भी कई बार वोट डिफरेंस का प्रभाव पडता है. कुछ विद्रोही उम्मीदवारों ने वंचित और प्रहार का दामन थामा है. वंचित का गैस सिलेंडर एवं प्रहार का बल्ला राज्य मेें एक सा चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.

Related Articles

Back to top button