अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध शराब तस्करी के 1570 प्रकरण, 1331 पर कार्रवाई

54 वाहनों से 1.60 करोड का माल जब्त

* राज्य उत्पादन शुल्क विभाग अमरावती की 1 वर्ष में कार्रवाई
अमरावती/दि.28- जिले के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग व्दारा अवैध रुप से शराब की तस्करी के 1570 मामले दर्ज कर 1331 लोगों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में जिले के विभिन्न तहसीलों से 54 वाहनों में 1 करोड 60 लाख 70 हजार 31 रुपए का माल जब्त किया है.
अमरावती के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दल ने 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक पूरे 1 वर्ष में शराब की तस्करी रोकने के लिए उडनदस्तों की सहायता से संपूर्ण जिले में अभियान चलाते हुए कुल 1570 मामले दर्ज किए है. इन सभी प्रकरणों में 1331 लोगों पर कार्रवाई की गई है. 54 वाहनों से 1 करोड 60 लाख 70 हजार 31 रुपए का माल जब्त किया गया है. इन सभी प्रकरणों की चार्जशीट अदालत में दाखिल करने के बाद अदालतीय आदेश पर जब्त किया गया माल बाद में नष्ट कर दिया जाता है.

* जिले में बीयर की बिक्री बढी
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग कार्यालय व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2022 से दिसंबर 2022 तक अमरावती जिले में 26 लाख 84 हजार 397 लीटर बीयर की बिक्री हुई है. यह बिक्री वर्ष 2021 की तुलना में दुगनी है. इसी तरह देशी शराब की जिले में 1 करोड 18 लाख 63 हजार 241 लीटर बिक्री हुई है. जबकि विदेशी शराब की 35 लाख 54 हजार 759 लीटर बिक्री हुई है. देशी-विदेशी और बीयर की बिक्री वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में काफी अधिक है.

* वर्ष 2021 में हुई शराब की बिक्री
अमरावती जिले में वर्ष 2021 में 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक देशी शराब की 1 करोड 10 लाख 5 हजार 160 लीटर बिक्री हुई थी. जबकि विदेशी शराब की 30 लाख 90 हजार 696 तथा बीयर की 16 लाख 31 हजार 575 लीटर बिक्री हुई थी. इन आंकडों को देखते हुए वर्ष 2022 में केवल 8 माह में शराब और बीयर की बिक्री काफी हुई है.

* जिले में 32 वाइनशॉप
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले में करीबन 318 बीयरबार है. जबकि देशी शराब की 145 दुकानें और 32 वाइनशॉप है.

Related Articles

Back to top button