-
जिला धीरे-धीरे कोविड मुक्ति की ओर अग्रेसर
अमरावती/दि.18 – इस समय अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर और प्रभाव खत्म हो रहा है तथा जिले के कुल 1,589 गांवों में से 1,573 गांव पूरी तरह से कोविड मुक्त हो गये है. साथ ही 10 तहसीलों के 16 गांवों में केवल 22 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जिले के 50 गांवों में कोविड वायरस अब तक प्रवेश नहीं कर पाया और इन गांवों में आज तक एक भी व्यक्ति कोविड संक्रमित नहीं पाया गया. वहीं अब जिले के 1,573 गांव पूरी तरह से कोविड मुक्त हो गये है.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण की पहली लहर के समय कई गांवों ने बेहद कडे उपाय करते हुए कोविड संक्रमण को अपने गांव में नहीं आने दिया लेकिन पहली लहर के बाद लॉकडाउन शिथिल होने पर प्रतिबंधों को हटाये जाते ही शहरी क्षेत्र के लोगों का गांवों की ओर आना-जाना शुरू हुआ और धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड संक्रमण फैलने लगा. संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान तो अधिकांश गांव कोविड संक्रमण की चपेट में आ गये तथा पहली व दूसरी लहर को मिलाकर जिले की 839 ग्राम पंचायतों में से अधिकांश गांव कोविड संक्रमण की चपेट में आ गये. हालांकि इसके बावजूद 50 से अधिक गांवों ने कोविड संक्रमण को अपनी बाहरी सीमा पर रोके रखने में सफलता हासिल की और ये 50 गांव कोविड संक्रमण से पूरी तरह से बचे रहे. साथ ही अब संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार सुस्त होने के चलते धीरे-धीरे अन्य गांव भी कोविड मुक्त हो रहे है.
ग्रामीण क्षेत्र में 5 लाख कोविड टेस्ट
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 5 लाख 28 हजार 914 लोगों की कोविड टेस्ट की गई. जिनमें से 51 हजार 691 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. इनमें से 51 हजार 659 संक्रमित मरीज इलाज के बाद कोविड मुक्त होकर अपने घर लौटे, वहीं फिलहाल 22 मरीज अपना इलाज करा रहे है.
रोजाना दो से ढाई हजार टेस्ट
जिले में इस समय यद्यपि कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो गई है और रोजाना पाये जानेवाले मरीजों की संख्या भी कम हो चुकी है. किंतु अब भी कोविड टेस्ट का प्रमाण कम नहीं हुआ है. बल्कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना दो से ढाई हजार नागरिकों की कोविड टेस्ट की जाती है. हालांकि अब इसमें से कोविड पॉजीटीव पाये जानेवाले मरीजों का प्रमाण काफी हद तक कम हो गया है.
तहसीलनिहाय कोविड मुक्त गांव
तहसील कोविड मुक्त हॉटस्पॉट
अमरावती 129 01
भातकुली 98 01
मोर्शी 89 00
वरूड 98 01
अंजनगांव सुर्जी 101 02
अचलपुर 128 03
चांदूर रेल्वे 70 02
चांदूर बाजार 143 03
चिखलदरा 149 00
धारणी 157 01
दर्यापुर 133 00
धामणगांव रेल्वे 84 00
तिवसा 71 01
नांदगांव खंडे. 125 01