
अमरावती/ दि.11– नवजागरण मनीषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति द्बारा आज से शहर में महानगर पालिका द्बारा की गई घर टैक्स बढोत्तरी का विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. राजकमल चौक पर दोपहर को एक घंटे में 158 लोगों ने दस्तखत कर मनपा के फैसले का विरोध किया. बता दे कि गत दो माह से मनपा द्बारा नई टैक्स रचना के अनुसार संपत्ति धारको को नोटिस दिए जा रहे हैं. पहले के मुकाबले कई लोगों को टैक्स में भारी बढोत्तरी की नोटिस मिली है. जिसका व्यक्तिगत रूप से विरोध करने के साथ अब सामूहिक रूप से भी विरोध में लोग आगे आए हैं. आज के हस्ताक्षर अभियान में गणेश मुंधरे, सतीश ढोरे, अतुल मानतकर, आकाश माहोरे, वैभव सरोदे, विक्रांत सातारकर, राहुल खोडके, गूंजन दास, प्रियंका मुंधरे, विनोद कांडलकर, रवि मडसे, तेजस्विनी पाटिल, धनंजय देशमुख सहित नवजागरण मनीषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति के सभी सदस्य सहभागी रहे.