अमरावतीमहाराष्ट्र

158 विद्यार्थियों ने ज्ञान गंगा में डूबकी लगाई

मान्यवरों सहित रवि राणा की उपस्थिति

अमरावती/ दि. 22-वर्तमान में देश में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मेले की धूम मची हुई है, इसी बीच अमरावती शहर में 158 विद्यार्थियों के लिए गणित महाकुंभ का आयोजन किया गया. 16 फरवरी को बडनेरा रोड स्थित एक मंगल कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ज्ञान की डुबकी लगाई तथा अपने उज्वल भविष्य की नींव मजबूत की.
एसआईपी अकादमी साईनगर और कैंप अमरावती द्बारा आयोजित अमरावती इंट्रासिटी प्रोडिजी 2025 में सुबह 9 से 11 बजे तक एबेकस प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम के दूसरे चरण में पुरस्कार वितरण समारोह शाम 5 बजे से शुरू हुआ, जो रात 8 बजे तक चला. कार्यक्रम में मयूर ठाकरे, विनोद कलंत्री, हेमांद्री देसाई, पाटिल , संजय खेरडे, प्रवीण आहुजा, शशि काले, डॉ. भूषण सागने, अमोल मानकर, उज्वला कुलकर्णी, तेजस गोटाकर, सुयोग माथुरकर, सुरेश राठी, अमिल सावलकर उपस्थित थे. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं पर्यवेक्षक डीसीपी सागर पाटिल उपस्थित थे तथा मुख्य रूप से विधायक रवि राणा उपस्थित थे.
शिविर निदेशक मयूरी सावलकर के साथ- साथ उर्मिला, सोनाली नानोटे, प्राजक्ता पहाडे, स्मिता केडिया, अनुपमा सारडा, पूजा राठी, सपना कलंत्री, ममता दासमलानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक परिश्रम किया. डीसीपी ने छात्रों के कौशल और अनुशासन की प्रशंसा की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी.

Back to top button