
अमरावती– सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी परिवार अन्याय निवारण महासंघ का प्रथम अधिवेशन एवं स्नेहमिलन कार्यक्रम आज मंगलवार 17 मई को अपरान्ह 12 बजे समीपस्थ वलगांव रोड स्थित श्री क्षेत्र चांगापुर हनुमान मंदिर में आयोजीत किया गया था. इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों सहित उनके परिजनों ने इकठ्ठा होते हुए स्नेहमिलन किया और सभी ने सहभोजन का आनंद लिया.